Faridabad News, 31 Dec 2020 : उपमडंल में एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को नुक्कड़ नाटकों और स्क्रिप्ट के जरिये जागरूक किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत कुपोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डब्लुसीडीपीओ कम् जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान जिला के 168 गांव में चलाया जाएगा, विशेष कर उन गांवों में जहां पर पोषण के बच्चों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि जिला में एनीमिया दूर करने के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। इस समिति के माध्यम से नुक्कड़ नाटक करवा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के लिए जिला संयोजक गीता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनकी देखरेख में यह अभियान चलाया जाएगा। नुक्कड़ नाटकों के लिए जिन लोगों ने अपने आवेदन देने हैं वे आगामी 4 जनवरी 2021 तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपने आवेदन दे सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समय-समय पर अनेक जनहित के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।