Faridabad News, 07 Jan 2021 : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को शहरी क्षेत्र में उन स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया जहां पर लिंगानुपात कम है। इनमें भूड़ कालोनी और सराय क्षेत्र को खासतौर पर फोकस किया गया।
उपमंडल अधिकारी (ना.) जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के उन स्थानों को चिह्नित किया गया गया है जहां पर बेटियों की संख्या बेटों से कम है। इन स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भूड़ कालोनी और सराय क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।