Faridabad News, 21 Aug 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में आज जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सौजन्य से प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में अंग्रेजी प्रवक्ता, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी तथा रेड क्राॅस कॉउंसलर रविन्दर कुमार मनचन्दा द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में अभियान चलाया गया और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण पहलू है, यदि हम कक्षा कक्ष, विद्यालय, घर, गली, मोहल्ला, अपना आस पड़ोस साफ सुथरा रखते है तो किसी भी तरह की बीमारी या संक्रमण हमारे संपर्क में नही आ पायेगा और हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। कहते भी हैं कि स्वच्छता ईश्वर का दूसरा रूप है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत अभियान की सफलता सुनिश्चित करना सभी का परम दायित्व है, विद्यालयों और कालेजों में विद्या ग्रहण कर रहा युवा वर्ग इस अभियान को सशक्त तरीके से अंजाम देकर स्मार्ट सिटी की अवधारणा को बहुत जल्द साकार कर सकता है। ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि शहरों और महानगरों में बढ़ते कूड़े और प्रदूषण के कारण आम व्यक्ति तरह तरह की जानलेवा बीमारियों जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, श्वास संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है,इसलिए यदि हमें स्वस्थ रहना है। बच्चों की जागरूकता रैली का नेतृत्व रविन्द्र कुमार मनचंदा, बायोलॉजी प्रवक्ता संजय यादव, हिंदी प्रवक्ता नरेंद्र कुमार, समाजशास्त्र प्रवक्ता अखिलेश शर्मा तथा बायोलॉजी प्रवक्ता नुसरत जहां ने किया, बच्चे ” सुन लो बहना सुन लो भाई – आस पास की रख्खो सफाई”, स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” आदि नारे लगा सभी लोगो को सराय के बाजार, जी टी रोड व सराय की गलियों में जागरूक करते हुए चल रहे थे। बच्चों को बताया गया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा और कूड़ा करकट व विशेष तौर से सूखे पत्तों को जलाने से बाज आना होगा। इस अवसर पर आज जूनियर रेड क्रॉस के बच्चों ने स्कूल के बगीचे और क्यारियों में साफ सफाई की, पौधों को पानी दिया और जहां आवश्यकता थी, नराई गुढाई भी की। बच्चे सुबह से ही सफाई अभियान में जुट गये थे। मनचन्दा ने कहा कि पत्तों को जमीन के अंदर खड्डे में दबाने से और साफ सफाई व कपड़ों के धोने के बाद वाले पानी को डालने से कम्पोस्ट खाद बना कर सूखे पत्तों का उचित प्रबंधन आसानी से किया जा सकता है। सचिन, शिवम, विक्रम, सनी, मिथुन और आशु ने सफाई अभियान में सराहनीय सहयोग किया। प्राचार्या नीलम कौशिक, अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा, रसायन प्रवक्ता रेणु शर्मा, अर्थशास्त्र प्रवक्ता शारदा ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर संयोग करने वाले बच्चों की हौसलाअफजाई की।