Faridabad News, 17 July 2019 : सेक्टर-28 स्थित राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने आज जल शक्ति अभियान के तहत पानी बचाने को लेकर एक जागरूकता रैली स्कूल प्रांगण से निकाली जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राओंं ने पूरे जोश से भाग लिया। यह रैली विद्यालय की प्राचार्या वीना प्रसाद के नेतृत्व में इको क्लब तथा जल सरक्षंण के नोडल अधिकारी एवं अग्रेजी प्रवक्ता राजेश कुमार द्वारा निकाली गई। रैली को रवाना करने से पूर्व प्राचार्य वीना प्रचाद ने कहा कि पानी हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है और यदि इसे हम व्यर्थ बहाएंगें तो हमारी आने वाली पीढ़ी को बहुत दुख तकलीफं उठानी पड़ सकती है।
इस मौके पर देशराज, जसबीर, सुरेन्द्र, सतपाल, निशांत, प्रविन्द्र, ऋतु, प्रीति आदि अध्यापक व अघ्यपिकाओं ने भी अपना विशेष योगदान दिया।