बाबा रामकेवल एक पैर पर खड़े होकर बोले मेरी जैसी हालत है आज प्रदेश व देश की

0
1162
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 June 2020 : डिस्टेंस सत्याग्रह आंदोलन का 21 वां दिन था और अन्न त्याग का चौथा दिन है।आंदोलनकारी बाबा रामकेवल ने अन्न त्याग किया हुआ है। आज बाबा धरना स्थल पर अचानक एक टांग पर खड़े होकर बोले जो अब स्थिति मेरी है वर्तमान में वही हाल हरियाणा प्रदेश और देश के हैं। जो खुद डगमगा रहा हो वो मेरी बात क्या सुनेंगे। लेकिन मेरा संघर्ष जनहित के लिए जारी रहेगा। बाबा विगत 21दिन से सामाजिक बुराई, सरकार के अत्याचारों के खिलाफ मुख्य सचिवालय के आगे बैठे धरना दे रहे हैं।

पत्रकारों, समाजसेवियों, आरटीआई कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे रहे फर्जी मुकदमें, उत्पीड़न व हमले के खिलाफ लगातार संघर्ष छेड़े हुए हैं l इतनी गर्मी और बरसात में भी लगातार बैठे हुए हैं, जनसमर्थन भरपूर है फिर भी लॉकडाउन 188 के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं और जनता और सरकार को लगातार जागृत करने का कार्य कर रहे हैं आज धरने पर पर सतीश चौपड़ा, नरेश मेहंदीरत्ता, मोहन तिवारी, परमिता चौधरी, जसवंत पवार, राजेश शर्मा, भगत सिंह नैन, जय शंकर सुमन, जगदीश वैद्य, अर्जुन, पंकज सिंह, कमल सिंह नेगी, अनुज भाटी, महिमा, दलीप डागर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here