Faridabad News, 06 Dec 2020 : भारतीय के संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सेहतपुर के सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर,चेयरमेन लोकसभा निगरानी कमेटी एवं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल,चेयरमैन डॉ. बी.आर अंबेडकर युवा सर्घष समिति विनोद चौधरी, धर्मपाल जी व आमजन नेे बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर चौ.कृष्ण्पाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का प्रत्येक व्यक्ति बाबा साहेब का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होनें कहा कि बाबा साहब सबके लिए महापुरूष थे। उन्होनें कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष या एक समाज के न होकर संपूर्ण भारतवसियों के थे।
श्री गुर्जर ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को बाबा साहेब द्वारा किए गए त्याग व सामाजिक भावना से प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि 20वीं शताब्दी के श्रेष्ठ चिन्तक, ओजस्वी लेखक, तथा यशस्वी वक्ता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माणकर्ता हैं। उन्होनें कहा कि बाबा साहेब अथक परिश्रमी एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी व उदारवादी व्यक्ति थे। इस अवसर पर विनोद चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को तीन मूल मंत्र दिए शिक्षित बनो-संगठित रहो-सर्घष करो। इन तीन मूल मंत्रों को समाज के अन्य लोगों ने अपने जीवन में उतार कर अपनी व अपने समाज की तरक्की की परन्तु बाबा साहेब का समाज अभी भी इस मूल मंत्र की ताकत को नहीं समझ पाया है।