बाबा सूरदास ने वैनी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया

0
588
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 6th रविंदर फागना अंडर – 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पाली फरीदाबाद में खेला गया यह मैच बाबा सूरदास और वैनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । इस मैच में बाबा सूरदास ने वैनी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40 – 40 ओवर का था और वैनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । वैनी क्रिकेट क्लब टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 40 में 9 विकेट पर 110 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 50 रन , पार्थ ने 10 रन बनाए I बाबा सूरदास की और से गेंदबाजी करते हुए गीतांक खटाना ने 4 विकेट , वैष्णव ने 3 विकेट , एकांश और समर्थ ने 1 – 1 विकेट ली I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबा सूरदास ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन बनाकर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देव ने 62 रन , अंजली शर्मा ने 25 रन बनाए । वैनी क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए बिस्मान ने 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गीतांक खटाना को दिया गया ( बाबा सूरदास से ) I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here