बच्चे हुए कैटर पिल के दिवाने, गिलहरी ने भी मोहा

0
1663
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 04 Feb 2019 : अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आने वाले लोगों की अपनी पसंद रहती है। किसी को घर की सजावट के लिए यूनिक आईटम चाहिए तो किसी को कश्मीरी शॉल और कोई देश के मशहूर लजीज व्यजंनों का स्वाद लेने आते है, लेकिन बच्चों को तो चाहिए खिलौने। खिलौनों में अगर टैडी बियर, कैटर पिल, पूह या हवाई जहाज, गन मिल जाए तो क्या कहना। हस्तकला से बनाए गए खिलौनों की स्टाल को देखते ही बच्चों के पैर थम जाते है।
सूरजकुंड मेले में झारखंड से आए आशीष की स्टाल पर सुंदर सुंदर खिलौने क्या बच्चे क्या बड़े सभी को आकर्षित कर रहे हैं। आशीष ने बताया कि वे पिछले दस सालों से सूरजकुंड मेले में आ रहे हैं। हर बार कुछ नया करने व बच्चों की पसंद अनुसार खिलौने बनाने का प्रयास रहता है। उनकी स्टाल पर मखमली कपड़े व विशेष तरह की फोम भरकर बनाए गए डैक, पांडा, गिलहरी, खरगोश, पूह, कछुआ की ज्यादा मांग रहती है। इसके अलावा अपनी गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए लोग कैटर पिल, व मुस्कराते हुए पिलों को पसंद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here