आंगनबाड़ी केन्द्र में गोद भराई की रस्म व अन्न प्रशान किया गया

0
1235
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 May 2019 : आज सीकरी गांव में पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में गोद भराई की रस्म व अन्न प्रशान किया गया। ‘महिला बाल विकास विभाग’ सुपरवाइजर शालू ने बताया की इस कार्यक्रम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को बल मिलता है। गांव-गांव में जाकर इस तरह के आयोजन करने से जागरूकता आती है। महिलाओं में इस बात की खुशी थी कि विलुप्त होती सामाजिक प्रथा जगाने का अच्छा प्रयास हो रहा है। गांव की गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओं को पोष्टिक आहार देते हुए समझाया कि गर्भ के दौरान और गर्भ के बाद भी पोष्टिक आहार लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में भनकपुर सरपंच सचिन मडोतिया, सुपरवाइजर शालू, सीमा, अर्चना, वीना सहित दर्जनों आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here