February 21, 2025

बडौली गांव ने पकड़े चार संदिग्ध व्यक्तियों को किया पुलिस के हवाले

0
203
Spread the love

Faridabad News, 09 April 2020 : लोक डाउन के नियम का पालन करने के लिए अब ग्रेटर फरीदाबाद का बडौली गांव भी आगे आ गया है। ग्रामीणों ने गांव के सभी प्रवेश द्वार पर विशेष पहरा लगा दिया है तरह-तरह के अवरोधक रास्तों पर रखकर अब गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के आगमन पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगा दी है। बडौली गांव निवासी अधिवक्ता एवं किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने बताया कि बडौली गांव में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिसके बाद उनको ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। चारों संदिग्ध लोगों की खबर सुनकर मौके पर सैंकडों ग्रामीण एकत्रित हो गए अब सभी गाँव वासी अलर्ट हो गए हैं। अब गांव के सभी प्रवेश द्वार पर तरह-तरह के अवरोधक लगाकर गांव को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोक डाउन के नियम का पालन करना बहुत जरूरी है यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह बीमारी लगातार फैलती चली जाएगी यही कारण है कि जिले के 13 क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए घरों से बाहर नहीं निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आग्रह कर चुके हैं कि लोग अधिक से अधिक अपने घरों में रहें। इस मौके गांव निवासी नेहपाल चन्दीला पहलवान, सरपंच संतोष देवी ने भी सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वह घरों से बाहर निकले और यदि कोई बाहरी व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस मौके पर परम चन्दीला, महीपाल मित्तल, देवेन्द्र कालू, बलवान, बीरपाल, चन्द्र, बलेसर, गजराज, अशोक, प्रदीप, रवि, ब्रह्म, पवन, महेश, धर्मी, सनकेत, नीरज, प्रवीण आदि मौजूद थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *