February 21, 2025

बड़खल के एसडीएम अजय चोपड़ा ने 70वें गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया

0
13
Spread the love

Faridabad News, 26 Jan 2019 : एनआईटी फरीदाबाद में बड़खल के एसडीएम अजय चोपड़ा ने 70वें गणतंत्र दिवस समारोह का दशहरा ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि लम्बे संधर्ष और बलिदानों के बाद आजादी के उपरान्त भारत एक गणराज्य के तौर पर आज ही दिन 1950 को स्थापित हुआ। देश हित में ज्ञात-अज्ञात शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। बेहतर कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार विकास कुमार, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा पुलिस, एनएसएस, स्काउट्स के बच्चों द्वारा शानदान पीटी प्रदर्शन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नं0-3 प्रथम, सारन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल-द्वितीय तथा राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल नं0-5 प्रथम रहा।

इसी प्रकार बल्लबगढ़ में एसडीएम राजेश कुमार ने 70वें गणतंत्र दिवस समारोह का दशहरा ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतुतियां दी गई और पुलिस, होम गार्ड,एनसीसी जूनियर, एनएसएस व स्काउट्स गाइड के बच्चों ने परेड की सलामी दी। विभिन्न विभागों व कम्पनियों द्वारा सुन्दर झाकियों का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। बेहतर कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन, महाप्रबन्धक हरियाणा राज्य परिवहन विकास यादव , बी.जे.पी. के वरिष्ट नेता टिपरचंद शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता वोहरा, पार्षद राकेश गूजर, तहसीलदार सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार कन्हैयालाल, एसीपी बलबीर सिंह सहित समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *