पुलिस फ्लैग दिवस के तीसरे दिन बैडमिंटन मैच का किया गया आयोजन

0
963
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2020 : पुलिस लाइन सेक्टर 30 में पुलिस फ्लैग दिवस के तीसरे दिन बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया।

इस दौरान एनआईटी जोन और क्राइम ब्रांच के बीच एवं बल्लभगढ़ जॉन और एनआईटी जॉन के बीच मुकाबले हुए।

उपरोक्त मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए एनआईटी जॉन ने क्राइम ब्रांच को हराकर जीत हासिल की, इसके अलावा बल्लभगढ़ जॉन ने एनआईटी जॉन को हराया। ऑफिस स्टाफ और एनआईटी जोन के बीच हुए मुकाबले में ऑफिस स्टाफ ने जीत हासिल की।

क्राइम ब्रांच और ऑफिस स्टाफ के बीच हुए मुकाबले में क्राइम ब्रांच ने ऑफिस स्टाफ को हराया। इसके अलावा सिंगल पर्सन के बीच भी मुकाबले कराए गए जिसमें ऑफिस स्टाफ ने बाजी मार कर जीत हासिल की।

मैच के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बैडमिंटन मैच का भरपूर आनंद उठाया और पुलिसकर्मियों को उनकी खेल के प्रति भावना का भी सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here