Faridabad News : वाराणसी के गांव नुवावं में लक्ष्य की टीम द्वारा संचालित सिद्धार्थ कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चो व् शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया| कोचिंग के प्रथम वर्ष के अच्छे परिणाम आने पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर बच्चो को अच्छे अंक लाने के लिए पुरष्कृत भी किया गया|
कार्यक्रम के अतिथियों ने लक्ष्य की टीम द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य तथा विशेषतौर से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो को प्रेरित करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की| श्रद्धेय श्रीराम ने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की सलाह दी और अपने माता पिता व् गांव का नाम रोशन करने को कहा| उन्होंने लक्ष्य की टीम के इस प्रयास की प्रशंसा की |
लक्ष्य कमांडर शोभा चौधरी ने बच्चो की शिक्षा के लिए हर सम्भव सहयोग का अश्वासन दिया| उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के तीन मूलमंत्रों में प्रथम मन्त्र शिक्षा ही है| उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए उनके के हाथो में कलम देनी चाहिए|
श्रद्धेय सोमारू प्रधान ने कहा कि विश्व में जो भी विकास हुआ है वह शिक्षा के बल पर हो सम्भव हो पाया है| उन्होंने कहा कि हमें चाहे कितने भी कष्ट उठाने पड़े लकिन बच्चो को शिक्षित अवश्य करना चाहिए, ताकि वो भी एक अच्छा जीवन जी सके|
लक्ष्य कमांडर जी. पी. चौधरी ने शिक्षकों को अच्छी मेहनत करने के लिए साधुवाद किया| उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक ही बच्चो का भविष्य बना सकता है| उन्होंने कहा कि लक्ष्य अन्य गाँवो में भी इस प्रकार के कोचिंग खोलेगा जिससे कि बहुजन समाज के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मिल सके और वो भी अच्छे परिणाम दे सके|
लक्ष्य कमाण्डर सुरेश प्रसाद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और इस मुहीम में और लोगो को जोड़ने की बात कही| उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हम लोगो को विकास का मार्ग दिखा सकती है|