February 21, 2025

बलजीत कौशिक ने दी अश्विनी चोपड़ा को श्रद्धांजलि

0
201
Spread the love

Faridabad News, 19 Jan 2020 : पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के संपादक एवं पूर्व सांसद अश्वनी चोपड़ा का गत दिवस निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में देश के वरिष्ठ नेतागण, शिक्षाविद्, समाजसेवी, उद्योगपति और अनेक ही गणमान्य हस्तियां मौजूद रही। कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्री अश्वनी चोपड़ा के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और शोक प्रकट किया । इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक दी मौजूद थे।

श्री कौशिक ने कहा कि पंजाब केसरी समाचार पत्र भारत का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला हिंदी समाचार पत्र है। जिसकी नींव अमर स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण ने रखी थी। पंजाब केसरी समाचार पत्र को अश्वनी चोपड़ा ने हमेशा प्राथमिकता दी और देश को एक निष्पक्ष समाचार पत्र दिया। उन्होंने कहा की पूर्व सांसद अश्वनी चोपड़ा जी एक हंसमुख लोगों की संवेदनाओं को समझने वाले इंसान थे जिन्होंने अपना सारा जीवन देश की सेवा में गुजार दिया और वे हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। उनका असमय जाना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसको कभी पूरा नहीं किया जा सकता। श्री कौशिक ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि भगवान श्री अश्वनी चोपड़ा की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख के समय में हिम्मत प्रदान करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *