किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ बल्लभगढ़ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

0
1091
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Oct 2020 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार भाजपा सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीन कृषि विधेयकों, हाथरस गैंगरेप और गत दिवस उत्तर प्रदेश की दमनकारी भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेसजनों के साथ की गई बर्बरता के विरोध में बल्लभगढ़ के अम्बेडकर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया। तयशुदा कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता मोहना रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां सर्वप्रथम महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उसके उपरांत कांग्र्रेसी नेता सरकार विरोध स्लोगन लिखें बैनर व तख्तियां हाथों में लेकर वहां से पैदल विरोध मार्च निकालते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे, जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जो तीन काले कृषि कानून लाए गए हैं, जो कि पूरी तरह से किसान, मजदूर और आढ़ती विरोधी हैं। इन विधेयकों के जरिए सरकार के कुछ पसंदीदा पूंजीपतियों को लूट की खुली छूट होगी और किसान अपनी फसल बेचने के लिए इन पूंजीपतियों पर निर्भर होंगे और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पाएगा। श्री अग्रवाल ने हाथरस गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है इसलिए अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार अब लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है और इसका जीता जागता उदाहरण कल राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्का मुक्की की घटना है, जो कि सरकार की शह पर की गई। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों की लाठी और गोलियों से नहीं डरी और अगर भाजपा सरकार सोचती है की उनको गिरफ्तारी से डरा देगी तो ये भाजपाई अहंकार और वहम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समूचे देश को अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया था और उसी रास्ते पर आज कांग्रेस कार्यकर्ता चलकर किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग सहित छत्तीस बिरादरी के हक-हकूक की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे है, लेकिन यह दमनकारी सरकार नए-नए कानून लोगों पर थोप रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समय-समय पर बड़ा जनांदोलन चलाया जाएगा। इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष संजय त्यागी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहन ढिल्लों, बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, नरेश वैष्णव, श्रवण माहेश्वरी, रविंद्र भड़ाना, प्रताप शर्मा, सकीरन खान, युवा समाजसेवी सचिन गर्ग, राजकुमार नेताजी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा, के.एल शर्मा, डी. पी चहल, धर्मवती, सूरज सेंगर, शुभम कसाना, भुप्पी नागर, राजवीर, राजकुमार,राहुल गुप्ता, विनय यादव सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here