February 20, 2025

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव बल्लभगढ़ ने अवैध हथियारों सहित दो को दबोचा

0
12
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी P/SI नवीन कुमार व उनकी टीम के HC प्रेमपाल HC संदीप HCकायम खान कॉन्स्टेबल सतबीर ने सराहनीय कार्य करते हुए अलग-अलग जगह से नाजायज हथियारों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों का विवरण

1 नितिन पुत्र शिवकुमार निवासी मकान नंबर 123 भाटिया कॉलोनी बल्लभगढ़।
2 विवेक उर्फ कल्लू पुत्र विनोद R/O वाल्मीकि मोहल्ला बल्लभगढ़।

बरामदमी

1 कट्ठा 32 बोर
3 कट्टे 315 बोर
10 जिंदा कारतूस
2 खालीखोल

FIR नंबर 308 दिनांक 19.3.18 U/S 25 .54 .59 आर्म्स एक्ट PS सिटी बल्लभगढ़।

FIR नंबर 142 दिनांक 19.3.18 U/S 25 .54 .59 आर्म्स एक्ट PS सदर बल्लभगढ़

सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अपराध शाखा ऊंचा गांव बल्लभगढ़ प्रभारी नवीन कुमार व उनकी टीम ने नाजायज हथियारों सहित अलग-अलग जगह से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनमें चार देसी कट्टा 10 कारतूस जिंदा दो खाली खोल बरामद हुए।

यह लोग पहले गौ रक्षा दल में कार्य करते थे जो इनकी गलत हरकतों की वजह से इन्हें वहां से निकाल दिया जो यह व्यक्ति अपराधी किस्म के थे इन्होंने रेडी वालों को डरा धमका कर व हथियार दिखा कर अवैध वसूली करते थे कहीं कोई शादी होती तो वहां पर गुब्बारे बेचने वालों को या कोई व्यक्ति अकेला गाड़ी पार्क करने जाता तो उसे हथियार दिखाकर पैसे छीन लेते थे जिनको आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *