बल्लभगढ़ प्रेस क्लब ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
849
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Dec 2019 : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि सर्दी के साथ साथ जैसे-जैसे कोहरा बढ़ रहा है वैसे ही सड़क पर वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानी होती है सावधानी में ही सुरक्षा है इसलिए उनकी अपील है कि सभी लोग अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं ताकि अनचाही दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

कैबिनेट मंत्री आज बल्लभगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व मंत्री ने दोपहिया और बड़ी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए। स्वास्थ्य जांच शिविर में मंत्री ने अपनी जांच भी करवाई। इस मौके पर उन्होंने जहां वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर इस मुहिम की भी शुरुआत की। वहीं उन्होंने शिविर में अपना ब्लड प्रेशर भी चेक करवाया और इस कार्यक्रम के लिए बल्लभगढ़ प्रेस क्लब को बधाई भी दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रेस क्लब के सभी साथियों ने उनका यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों में बुजुर्ग और अन्य लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर वह डॉक्टरों से परामर्श कर अपने स्वास्थ्य के बारे में सचेत रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए सुबह उठकर व्यायाम भी जरूर करें। इस जांच शिविर में ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर शिविर का फायदा उठाया। इस मौके पर व्यापार संगठन के प्रधान प्रेम खट्टा व्यापार मंडल के प्रधान आर डी गुप्ता पूर्व पार्षद दया चंद यादव भाजपा नेता बिट्टू पंजाबी, प्रेस क्लब के संरक्षक अशोक जैन, प्रधान जोगिंदर रावत, महासचिव विनोद मित्तल, वरिष्ठ उपप्रधान पूजा शर्मा, उपप्रधान सुभाष शर्मा, कोषाध्यक्ष ओम देव शर्मा, सचिव राजेंद्र दहिया एवं अमित चौधरी, सलाहकार बिजेन्दर फौजदार सहित कार्यकारिणी सदस्य जेपी शर्मा, दीपक मुखी, शकुन रघुवंशी, प्रेम खान, नितिन बंसल, गोपाल अरोड़ा, श्यामसुंदर मित्तल, योगेश अग्रवाल, शिवम शर्मा, संजय शर्मा, संजय कुमार, सनी दत्ता, पूजा भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here