Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढ़िल्लो ने बल्लभगढ़ वासियों को होली का तोहफा देते हुए बल्लबगढ जोन में महिला थाना की शुरूआत की है।
यह महिला थाना सदर बल्लबगढ की बिल्डिंग में ही शुरू किया गया जिसकी प्रभारी निरीक्षक इंदू बाला को लगाया गया है। महिला निरीक्षक इंदू बाला ने बताया कि अब महिला थाना सै0 16 के अलावा महिला थाना बल्लबगढ में भी एफ.आई.आर दर्ज कराई जा सकेगी।
उन्होने बताया कि महिला थाना की शुरूआत बल्लभगढ़ जोन की महिलाओ को सुविधा दी गई है अब उन्हे एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए सै0 16 महिला थाना नही जाना पडेगा।