बाल्मीकि धर्माथ सुधार ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव

0
751
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 April 2021 : बाल्मीकि धर्माथ सुधार ट्रस्ट के सभी कार्यकताओं,सदस्यों व गांधी कालोनीवासियों ने मिलकर भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का 130वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया व रंगा रंग कार्यक्रम एंव लंगर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल्मीकि धर्माथ सुधार ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोरी लाल ने बाबा साहेब की मूर्ति पर फूल माला अर्पण करते हुए सभी भाई बहनों को संदेश दिया कि शिक्षित बनो,संगठित रहो और सर्घष करो मतलब शिक्षा ही हर व्यक्ति का सबसे बडा़ हथियार है। जो व्यक्ति शिक्षा ग्रहण करता है उसे अच्छाई बुराई का ज्ञान होता है वह हमेशा सच्चाई का साथ देता है। कभी किसी के बहकावे लोभ लालच में नहीं आता है। हमेशा सोच समझकर आगे बढ़ता है। संगठित रहो मतलब एकजुट रहना और सबके साथ मिलकर चलना,घर परिवार, समाज व देश की कोई भी परेशानी हो उसे सबकी सलाह व राय लेकर संगठन है।

उन्होनें कहा कि सर्घष का मतलब है मेहनत परिश्रम करना। हम पढ़े लिखे है सब एक साथ संगठित है लेकिन जब तक हम किसी भी कार्य को करने के के लिए आगे नहीं बढ़ेगें,मेहनत नहीं करेगें तब तक कोई भी कार्य पूर्ण नहंी होगा,इसलिए में सभी भाई बहनों को कहता हुं कि एक बार बाबा साहेब के कहे हुए प्रवचनों पर चलकर तो देखों,आपकी हर मंजिल आसान होगी,आपका हर काम पूरा होता हुआ नजर आएगा। इसलिए भाईयों कहते है कि एकता ही जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है। इस मौके पर लक्ष्मण टांक प्रधान, शादी लाल प्रधान, मनोहर लाल, बनवारी लाल, राकेश पाल, हरीश, सोहन लाल खलीफा, लक्ष्मण उर्फ रिन्कू, अनिकेत, नीरज, दिप्पी, मित्तू, अमित, कमल, विपिन, सोनू, बंटी, राजेश, पप्पू, बबलू व महिलाओं में माता कस्तूरी, प्रेम, गीता, इन्दू, भारती, रजनी, माया, शिमला मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here