Faridabad News, 30 March 2020 : जिस प्रकार देश के जवान सरहद पर अपने देश की रक्षा के लिए मुस्तैदी से तैनात है, उसी तर्ज पर देश में जारी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच बैंक के कर्मचारी मुस्तैदी से अपने दायित्व का निर्वहन करने में जुटे हुए है। यह जानते हुए भी कि यह संक्रमित बीमारी है और एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य को फैलती है, उसके बावजूद लोगों के दुख-दर्द को समझते हुए उनके सेवा में समर्पित है। हार्डवेयर-बाटा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच इसका ज्वलंत उदाहरण है, जहां कार्यरत कर्मचारी न केवल सोशल डिस्टेंशिंग को फालो कर रहे है बल्कि लोगों के कामों को भी तेजी से रहे है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर लख्मीचंद करदम का कहना है कि बैंक में लॉक डाऊन के सभी नियमों का बखूबी पालन किया जा रहा है, जहां बैंक में चार-चार लोगों को अंदर भेजा जाता है, जहां गेट पर उनके हाथों को सेनिटाईज करवाया जाता है। इसी प्रकार बैंक स्टाफ भी चार-चार सदस्यों की शिफ्टों में 10 से 2 बजे तक काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर बैंकिंग देने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे है, जहां क्लीयरिंग का कार्य चल रहा है वहीं रूपए जमा अथवा निकालने आ रहे लोगों को भी पूरी सहूलियतें प्रदान की जा रही है। बैंक के बाहर खड़े होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है और उन्हें इस बीमारी से बचाव के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने लॉक डाऊन के दौरान शहर में शांति, अमन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का भी आभार जताया, जो कि बैंक के बाहर व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग कर रहा है।