Faridabad News, 30 Dec 2019 : बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद (रजि.) द्वारा 1सी-डी पार्क में उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से बिरादरी के मुख्य सरपरस्त पीर जगन्नाथ के आशीर्वाद से मेगा हेल्थ कैम्प लगाया गया। शिविर में भाटिया सेवक समाज द्वारा संचालित ‘तारा नेत्रालय’ द्वारा 320 लोगों की आंखों की जांच की गई। इलमें 115 लोगों को मुफ्त दवाई दी गई, 143 लोगों को नजर के चश्मे व 5 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनका ऑपरेशन भाटिया सेवक समाज में निशुल्क किया जायेगा। इसके अलावा मेडिचैक हॉस्पिटल द्वारा 210 लोगों की बीपी, शुगर, ईसीजी व शिशु जांच के अलावा बीएमडी टेस्ट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम में मुख्य तौर से पीर जगन्नाथ, सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, मनोज नासवा, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, सरदार बहादर सिंह सब्बरवाल, बन्नूवाल बिरादरी के प्रधान लोचन सिंह भाटिया, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, दर्शन भाटिया (रेडक्रॉस) व डा. एम.पी. सिंह, समाजसेवी सरदार उजागर सिंह रतड़ा, कंवल खत्री, गुलशन भाटिया, अजयनाथ, प्रदीप झाम, महेंद्र नागपाल, वेद भाटिया, रेणु भाटिया, राधा नरुला, आशा रानी, हरीश रतड़ा, जोगेंद्र चावला, राजेंद्र भाटिया, देवेंद्र भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया और सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे। मुख्य रूप से डॉ. आर.एस.वर्मा एमडी (मेडिसन), डॉ. सुनील रैना, डॉ. रंजीता गुप्ता व संदीप भाटिया का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर मुख्यातिथि विधायक सीमा त्रिखा ने मौजूद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वस्थ रहने संबंधित बेतहर टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। हमें नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। उन्होंने इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गरीब लोगों को काफी मदद मिलती है। वे ऐसे स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर सभी प्रकार के बीमारियों का उपचार करा सकते हैं, वह भी विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से। उन्होंने इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अन्य क्षेत्रों में भी कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर विधायक द्वारा जिम्नास्टिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली अनुभूति भाटिया व कंचन लखानी को सम्मानित भी किया गया।
अंत में कार्यक्रम आयोजक मनमोहन भाटिया (बब्बू) व बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान श्री लोचन भाटिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में और लगाए जाने का आश्वासन दिया।