Faridabad News, 21 Nov 2020 : सेक्टर-12 स्थित अधिवक्ता चेंबर इमारत में अधिवक्ताओं के एक समूह और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें हरियाणा कांग्रेस की लीगल सेल के चेयरमैन अधिवक्ता लाल बहादुर खोवल मुख्य अतिथि थे। उनका फरीदाबाद पहुंचने पर अधिवक्ता विनोद यादव, विपिन यादव, बिजेंद्र यादव, कंवरभान यादव, महेश यादव, हरीश कुमार, अरुण नागर, राजेंद्र सिंह यादव, राजकुमार यादव, अनुज शर्मा, सर्वेश कौशिक, पराग शर्मा, वंदना, सिकंदर शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विवेक उर्फ बॉबी रावत और पूर्व प्रधान संजीव चौधरी सहित कई सदस्यों ने उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में लीगल सेल चेयरमैन ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाए हैं। इन कानूनों से किसान दुखी हैं। विरोध करने पर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस लीगल सेल ने सरकार से परेशान किसानों के मुकदमें मुफ्त में लड़ने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता विनोद यादव ने लीगल सेल के चेयरमैन को विश्वास दिलाया कि किसानों के मामलों की अदालत में पैरवी की जाएगी। न्याय दिलाने के लिए वह और उनके साथी अधिवक्ता किसानों के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। अगामी चुनाव में किसान इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ने का मन बना चुके हैं।