Faridabad News, 29 Jan 2019 : एन एच -3 स्थित डी. ए. वी. शताब्दी काॅलेज में ‘इंडस्ट्री एकेडमीया वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज के सभी विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला के निर्देषक एवं काॅलेज प्राचार्य डा. सतीष आहूजा की अध्यक्षता में डा. सुनीति आहूजा और प्रो. रवि कुमार ने इस एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में सहयोग किया।कार्यशाला का मुख्य उद्देष्य विद्याार्थियों को कैरियर प्लानिंग और कैरियर गाइडेन्स से अवगत कराना है। इस मौके पर पाँच मुख्य वक्ताओं को आमंत्रित किया गया। जो सरकारी एवं निजी कार्यक्षेत्रों में अलग -अलग पद पर कार्यरत हैं। वक्ताओं में ब्राइट कैरियर मेकर के निर्देषक मिस्टर सनी कपूर, आल इंडिया रेडियों (न्यूज) के सहायक निर्माता श्री संतोष द्विवेदी, कन्ज़्यूमर्स अफेयरस मिनिस्टरी के सांख्यिकी अफसर श्री सचिन बंसल, यू. पी. एस. सी. में 51 रैंक होल्डर श्री नितेश शर्मा और मैथमैटिक्स के सीनियर फैक्ल्टी श्री केशव भारद्वाज मुख्य रूप से आमंत्रित थे। इन सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रतियोगिता परिक्षाओं की इस प्रकार तैयारी करनी चाहिए, इस विषय पर अपने अपने विचार एवं सुझाव बताए और उनका मार्गदर्शन करते हुए उनके साथ अपने अनुभव सांझा किये। यह एक इंटरैक्टिव सेशन था जिसमें छात्रों ने भी अपने-अपने जवाबों से उनके समस्याओं का समाधान किया और उनकी जिज्ञासाओं अनुसार संतुष्ट किया। विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला अत्यंत फलदायी एवं उपयोगी रही। काॅलेज प्राचार्य ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और छात्रों को भी इस कार्यषाला से प्राप्त ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में कार्यन्वित करने के लिए उत्साहित किया। कार्यषाला के सफल आयोजन में कार्यकारी सचिव श्रीमती रजनी डूडेजा,डा.सुमन तनेजा एवं एकज्यूक्यूटिव मेम्बर मिस्टर पंकज झा का विषेष रूप से योगदान रहा।