बसपा नेता हाजी करामत अली के नेतृत्व में लोगों ने किया नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रर्दशन

0
2663
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 20 June 2019 : नगर निगम मुर्दाबाद,भाजपा पार्टी हाय हाय,सीवरेज की समस्या से निजात दिलाओ और पानी दो पानी दो के नारे लगाते हुए आज पर्वतीय कालोनी वार्ड-6 गली नंबर-2 के लोग एनआईटी-86 के बसपा नेता हाजी करामत अली के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और जबरदस्त नारेबाजी के साथ प्रर्दशन किया। इस मौके पर बसपा के लोकसभा प्रभारी चौधरी मनोज, जिला अध्यक्ष चौधरी रतीराम,युवा बसपा नेता मनोज पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे ंलोगों ने निगमायुक्त की गैरमौजूदगी में अपनी समस्याओं का ज्ञापन एक्सईएन विजय ढाका को सौंपा। इस मौके पर हाजी करामत अली ने एक्सईएन को बताया कि गली नंबर-2, 60 फुट रोड़ नंगला चौक नैन मार्किट मस्जिद मौहल्ला में पिछले 10 वर्षो से सीवर लाईन ठीक ठाक चल रही थी 60 फुट रोड़ से नई लाईन डाली गई तथा पुरानी लाईन बंद कर दी गई जिस कारण सीवरेज का पानी गलियों में बह रहा है। लोगो को मस्जिद में नमाज पढऩे जाने में बड़ी दिक्कत आ रही है और इस गन्दे पानी में गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके है। हाजी करामत अली ने बताया कि 9 महीनों पहले गली में पीने के मीठे पानी की लाईन डाली गई थी लेकिन पानी आज तक नसीब नहीं हुआ। पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल से इसकी शिकायत दर्ज कराई तो जवाब मिला कि आखिरी गली है इसलिए पानी नहीं आता नंगला रोड़ से लाईन जुड़वाई जाएगी। हाजी करामत अली ने बताया कि हर बार यही जवाब दिया जाता है कि कमिश्रर साहब से मिलो,कमिश्रर साहब के पास जाओ। लोगों की बात ध्यान सुनने के बाद एक्सईएन ने कहा कि उनकी समस्या की अतिशीघ्र हल कर दिया जाएगा और वो इस मामले को स्वयं देखेगें ताकि समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। इस अवसर पर हाजी सम्मी हक्कू, मुद्दीन मुल्ला जी,नवाब नीरज प्रेमी, मुकेश, दीपक सारण, चौधरी उमरदीन तथा  तमाम महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया जिसमें प्रेमलता शुबरा संतोष शहनाज बेगम आदि मौजदू थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here