लावारिस शवों की अस्थियों का दुग्ध व गंगा जल द्वारा स्नान

0
1770
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 April 2019 : श्री शक्ति सेवा दल रजि मार्किट न0 1 एनआईटी फरीदाबाद शक्ति आई बैंक एवं हास्पीटल द्वारा सामूहिक श्रृद्धाजंलि एवं लावारिस शवो की अस्थियों का दुग्ध व गंगा जल द्वारा स्नान स्वर्ग आश्रम सत्संग भवन एयर फोर्स रोड सारन न्यू जनता कालोनी फरीदाबाद में कराया गया। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा जिला संयाजेक व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजन मुथरेजा, राधा नरूला, चंदर भाटिया, पीर जगग्राथ, ए.सी.चौधरी, मानक चंद भाटिया, संजय शर्मा, वासुदेव अरोडा, मोहन सिंह भाटिया, राजन मुथरेजा, मोनी भाटिया, जयदेव चावला, कवंल खत्री, मोहन लाल अरोडा प्रधान, कुलदीप भाटिया महासचिव, परसेान लाल माटा उप्रप्रधान, राजेन्द्र भाटिया सह सचिव, ओमप्रकाश छाबडा उपप्रधान, केवल राम भाटिया कप्तान, विजय कालडा कोषाध्यक्ष, भगवान दास कपूर उपकप्तान, सहित कार्यकारिणी सदस्य रवि भटिया, दर्शन लाल गेरा, अमरजीत सिंह सन्नी, सुधीर भाटिया, राजेश भाटिया, मदन मुथेरिया, गोपीचंद, महेन्द्र भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अस्थितयों को दूध व गंगा जल से नहलाया एंव उन्हें हरिद्वार के लिए रवाना किया।

इस मौके पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, पीर जग्गनाथ व मोहन सिंह भाटिया व राजन मुथरेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री शक्ति सेवा दल हर वर्ष इस तरह का कार्य करके उन लोगों की आत्मा की शांति की कामना करता है जो कि लावारिश होते है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बडृ़ा कोई कार्य नही है और समाजसेवा करने वाले व्यक्ति सदैव उच्च मुकाम को हासिल करते है।

राजन मुथरेजा ने कहा कि हम सभी को इस समाजसेवा के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम और हमारे आने वाली पीढियां के लिए एक अच्छा संदेश जाये। उन्होंने कहा कि श्री शक्ति सेवा दल सदैव समाजसेवा के लिए जाना जाता है और दल के कार्यो में हम सभी को भी बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहाकि श्री शक्ति सेवा दल एक ऐसा दल है जिसने सबसे प्रथम बार इस कार्य को किया है जिससे दल का मान और सम्मान को बढ़ावा मिला है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने श्री शक्ति सेवा दल के पदाधिकारियों व सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की संस्थाएं जिला का नाम रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here