Faridabad/ Surajkund News : यदि आप चाहते हैं कि आपके घर आने वाले रिष्तेदार व मेहमान आपकी मेहमाननवाजी के कायल हो जाएं तो चले आईए फरीदाबाद के सूरजकुंड के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में लखनउ के कारीगरों द्वारा लगाई गई चीनी मिट्टी से निर्मित खूबसूरत कप-प्लेट, केतली व अन्य सामान की स्टाल पर। इस स्टाल पर सूरजकुंड मेला घूमने आने वाले दर्षक कप-प्लेट, केतली व अन्य सामानों को काफी पंसद कर रहे हैं और उनकी खरीददारी भी कर रहे हैं ताकि मेहमानों व रिष्तेदारों की मेहमाननवाजी में कोई कमी न रहे। सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 8 फरवरी- यदि आप चाहते हैं कि आपके घर आने वाले रिष्तेदार व मेहमान आपकी मेहमाननवाजी के कायल हो जाएं तो चले आईए फरीदाबाद के सूरजकुंड के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में लखनउ के कारीगरों द्वारा लगाई गई चीनी मिट्टी से निर्मित खूबसूरत कप-प्लेट, केतली व अन्य सामान की स्टाल पर। इस स्टाल पर सूरजकुंड मेला घूमने आने वाले दर्षक कप-प्लेट, केतली व अन्य सामानों को काफी पंसद कर रहे हैं और उनकी खरीददारी भी कर रहे हैं ताकि मेहमानों व रिष्तेदारों की मेहमाननवाजी में कोई कमी न रहे।
हरियाणा प्रदेष के जिला अंबाला के गांव रायवाली से सूरजकुंड मेला देखने आए पंकज वर्मा तथा चंडीगढ के अनिल टांक व कृष्ण कुमार ने बताया कि वे पहली बार मेला देखने आए हैं और उन्होंने यहां आकर बहुत मौज-मस्ती की और आनंद लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें लखनउ के कारीगरों द्वारा चीनी मिट्टी से निर्मित कप-प्लेट व अन्य सामान बेहद पसंद आया और इसलिए उन्होंने यहां पर इनकी भी खरीददारी की है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, साहित्य और वातावरण दिल को लुभाने वाला है। यहां विभिन्नता में एकता का दर्शन हो जाता है। आतिथ्य सत्कार जो भारत में है, ऐसा शायद ही किसी देश में है। यहीं कारण है कि हर कोई भारत में घूमना पंसद करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से रूबरू होना उनके लिए यादगार पल रहेगा।