सैलून आर्ट एम्पावरमेंट फाउंडेशन के ब्राईडल मेकअप कम्पीटीशन में 275 ब्यूटीशनों ने सीखे ब्यूटी टिप्स

0
1982
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सैलून आर्ट एम्पावरमेंट फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय ब्राईडल मेकअप कम्पीटीशन का आयोजन नीलम बाटा रोड़ स्थित होटल रोनॉल्ड- इन होटल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऐल्प्स ब्यूटी ग्रुप की संस्थापक भारती तनेजा व ग्रुप की निदेशक गुंजन तनेजा गौर विशेष तौर पर मौजूद थी। कम्पीटीशन में आई लगभग 275 ब्यूटीशनों को उन्होंने एयरब्रश ब्राईडल, नेल आर्ट, परमानेंट मेकअप के साथ विभिन्न तरीकों से हेयर के डिजाईनों को बनाना सिखाया। इस मौके पर फाउंडेशन के संचालक राकेश आनंद व धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह निरंतर महिलाओं के उत्थान व उनको स्वावलंबी बनाने के लिए समय-समय पर ब्यूटी कम्पीटीशनों का आयोजन करवाते रहते हैं उनका कहना है की ब्यूटी पार्लर संचालक नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का इस्तेमाल कतई ना करें क्योंकि यह नकली प्रोडक्ट त्वचा को नुकसान तो पहुंचाते हैं साथ ही आप के काम पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं और आप की प्रतिभा को भी नीचे गिराने का काम करते हैं इसलिए अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें और अपने ग्राहक को संतुष्ट करवाकर अपने काम को ऊंचाइयों तक ले जाएं। कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली मॉडल व उनके मेकअप आर्टिस्टों को संस्था द्वारा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली फरीदाबाद, एनसीआर, राजस्थान,उत्तर प्रदेश से आई ब्यूटीशनों ने कार्यक्रम में शिरकत की और आज के दौर में चलने वाले नए-नए ब्यूटी टिप्स सीखें। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश आनंद,बी.पी.सोलंकी,प्रतीक गर्ग व मन्नू आहूजा,ने विशेष सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here