Faridabad News, 10 Aug 2019 : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग एस एफ एस ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया| इस सेमिनार में दिल्ली उच्च न्यायलय के वरिष्ठ वकील पवन कौशिक बतौर मुख्य वक्ता कॉलेज के छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया | विशेषज्ञ कौशिक ने विद्यार्थियों को आई पी आर के विषय की आधारभूत जानकारी के साथ साथ कॉपी राइट, ट्रेड मार्क, पेटेंट्स, आई पी आर के स्कोप और इस क्षेत्र में अपना भविष्य कैसे बना सकते है। इस एक दिवसीय सेमिनार में वाणिज्य संकाय के 280 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की वर्तमान में उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने की रूचि छात्र – छात्राओं में जागृत हो रही है और इसे आगे बढ़ाने की दिशा में विशेषज्ञ के साथ सेमिनार का आयोजन करवाया जाता है। प्राचार्य डॉ आहूजा ने छात्र छात्राओं को जॉब सीकर के बजाये जॉब मेकर बनने के लिए अभिप्रेरित किया | सेमिनार का आयोजन संयोजक रवि कुमार और कार्यकारी सचिव सुमन तनेजा के देख रेख में हुआ। इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, ललिता ढींगरा, आरती, बिंदु रॉय मौजूद रही।