February 21, 2025

अफसरों से मिलने पहले नशीले पदार्थ डस्टबिन में डालें

0
7z5bn-bftuo
Spread the love

Faridabad News, 21 Sep 2018 : नगर दंडाधिकारी बलीना ने आदेश दिए कि सरकारी दफ्तरों के आगे एक ड्रम बॉक्स लगाया जाएगा, जिसमें, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू का सेवन करने वाले सभी लोग अफसरों से मिलने से पहले नशीले पदार्थों को ड्रम बॉक्स में डालेंगे। नियमों की अवहेलना करने वाले को 200 रुपए तक का जुर्माना भरना होगा।

नगराधीश बलीना की अध्यक्षता में कोटपा एक्ट के तहत आज लघु सचिवालय सेक्टर 12 में एक बैठक का आयोजन किया गया। बलीना ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के आसपास 100 वर्ग गज तक किसी भी नशीले पदार्थ की दुकान नहीं होनी चाहिए और सेक्शन 6ए के नियमों की तुरंत पालना की जानी चाहिए और पूरे फरीदाबाद जिले को स्मोक फ्री जोन बनाने में अपना अहम योगदान दें। बैठक में पुलिस विभाग से एसीपी और नोडल ऑफसर देवेंद्र यादव, सीनियर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर डॉक्टर करण गोदारा, डिप्टी सीएमओ और नोडल ऑफिसर डॉक्टर गीता पालिया, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉक्टर एमपी सिंह, स्कूल हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर सीमा, कुराली से एसएमओ डॉक्टर चेतना, काउंसिलर वंदना, जिला विज्ञान विशेषज्ञ अजय शर्मा, बिजली विभाग से एसडीओ संजय मंगला व अन्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *