बेगराज फिल्म्स ने किया नया गाना लॉन्च

0
1654
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Nov 2018 : हरियाणवी सॉन्ग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए बेगराज फिल्मस ने न्यू सांग मर्डर केस लॉन्च किया है। यह गाना उन्होंने फरीदाबाद के होटल अभिनन्दन में एक प्रेसवार्ता के दौरान लॉन्च किया। इस गाने को विक्की ठाकुर और रैपर डी नवीन व म्यूजिक वसु स्टूडियो ने सजाया है।

इस सॉन्ग में विक्की ठाकुर और डी नवीन विलेन के किरदार में नजर आएगे। सॉन्ग के डायरेक्टर अमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सॉन्ग की सारी शूटिंग गुरुग्राम में अलग-अलग लोकेशन में हुई। यह सॉन्ग हर उम्र के लोगो को पसंद आएगा। इस सॉन्ग की विशेषता है कि सॉन्ग में फूहड़ता व अश्लीलता तो दूर रखा है। प्रोड्यूसर बेगराज का कहना है कि मर्डर केस एक डीजे सॉन्ग है, जो मनमोहक लोकेशन पर शूट किया गया है। यह सभी युवा वर्ग को बहुत पसंद आएगा। उनका कहना है कि इस सॉन्ग से पैसा कमाना नहीं, बल्कि नए उभरते कलाकारों को उभारना और प्रमोट करना है। सॉन्ग में मेन एक्टर्स का रोल निभा रही तन्वी टंडन ने बताया कि सॉन्ग बेहद अच्छा है। उम्मीद है कि लोगों का अच्छा रिस्पॉस आएगा। इस अवसर पर फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, डारेक्टर अमित चौधरी, गौरव पराशर, अश्विनी गुलाटी, परवीन खनगवाल, ममता डिलवरी, अनुष्का चौहान आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here