उत्तम संस्कार हमारी पहचान : पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

0
1113
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Oct 2018 : गाँव सदपुरा ग्रेटर फरीदाबाद में युवा ब्राह्मण संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा युवा पीढ़ी ने राष्ट्र हित को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कि युवा वर्ग समाज सेवा के साथ साथ पर्यावरण व वातावरण की शुद्धता के हवन यज्ञ पौधारोपण तथा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाले बैठक को संबोधित करते हुए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा हमारे युवा इस सब के साथ साथ शिक्षित व संस्कारवान बने अपने से बडो का सम्मान करे व आज बुरी तरह फैल रही कुरीतियों का डटकर मुकाबला करे आज बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है उनके प्रति भी हम दृढ संकल्पित हो और उनकी अपनी बहन समझकर सम्मान व सुरक्षा करे इस अवसर पर पं मोहित, पं नमन, पं हैमू, पं मुकुल, पं अतुल, पं विवेक, पं मोहित कौशिक, पं राजीव पाराशर, राजू दादा, पं महेश, पं अमित, पं नवीन सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here