एनआईटी-2 ब्लाक में निकाली गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

0
780
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 July 2019 : एनआईटी-2 ब्लाक मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए आगनवाडी कार्यकर्ताओं, एरिया की महिलाओं व लड़़कियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ रैली निकाली गयी। जिसकी अध्यक्षता महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआईटी-2 ब्लाक श्रीमती शकुन्तला रखेजा ने की। जिनके साथ सुनीता नागर, स्मिता धीमान व रेनू चौधरी सुपरवाईजन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली में कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं के बैनर लगाकर रैल्ी निकाली। लड़कियों को रंग बिरंगे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की छतरिया देकर उनका उत्साह बढाया गया। रैली के अंत में सभी को रिफे्रशमेंट देकर रैली समाप्त की गयी। रैली डबुआ आरसीएच सेंटर से शुरू करके ब्लाक के अन्य एरिया तक लेकर खत्म की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here