बेटी ज्योति व वसीम और रिहान ने क्षेत्र का सिर गर्व से ऊचां किया है : नगेन्द्र भड़ाना

0
1825
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी क्षेत्र खेल हो या शिक्षा हर मामले में सबसे आगे रहता है क्योकि यहां के युवाओं में प्रतिभा कृट कूटकर भरी हुई है। यह बात नगेंदर भड़ाना विधायक एनआईटी 86 फ़रीदाबाद ने राष्ट्रीय कबडड्ी प्रतियोगिता में जिलास्तर पर रजत पदक जीतने वाली सेक्टर 50 डबुआ कलोंनी की लाड़ली बेटी ज्योति पवाँर और दिल्ली प्रदेश में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले एनआईटी के ही वसीम व रजत पदक जीतने वाले रिहायन (मननी) के गाँव फतेहपुर तंगा पहुंचेन पर लोगों से कही। इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल,भोपाल खटाना, समाजसेवी सरदार कमलजीत सिंह, एडवोकेट विरेन्द्र डागर, हवा सिंह राठी, अजय अत्रि,जयवीर नागर,धर्मेश नागर, पूर्व सरपंच अरसद व पूर्व सरपंच अरसदखान मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि इन तीनों ने पदक जीतकर क्षेत्र का सिर गर्व से ऊचां किया है। उन्होनें कहा कि ज्योति,वसीम और रिहान एनआईटी क्षेत्र में रहने वाले और बच्चों के लिए भी प्रेरणा बनेगें। उन्होनें कहा कि में इन विजेता बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई देता हूुं और आशा करता हूुं कि यह बच्चे आगे भी इसी तरह एनआईटी क्षेत्र का नाम देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी रोशन करेगें।

गाँव में आने पर विधायक का गाँव की सरदारी ने ज़ोरदार स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अरसद ने सारे गाँव की तरफ़ से दोनो नोजवानो को पगडी बाँध कर स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज त्यागी, सुंदर मावी , बिजेंदर भड़ाना, ईलयास खान, उस्मान प्रधान, पप्पू, ज़ोरमल, बससरू पंच, जफरु, अब्दुल सदिम, फम्मुदिन, अज्जु नंबरदार आदि मोजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here