भाभी जी घर पे नहीं है ” की शूटिंग हुई पूरी

0
958
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Sep 2019 : जे पी पिकचरस और सिने मेहता प्रोडक्शन दवारा निर्मित और ज्योति प्रकाश द्वारा निर्देशित शॉट मूवी “भाभी जी घर पे नहीं है ” की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की विडिओग्राफी डी ओ पी जेना मनोरंजन ने की है। एकजयुटिव परोडयुसर चदन मेहता और परोडयूसर मुकेश गंभीर है। जिसमें हरियाणा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार मदन लाल आजाद ने पुलिस इंस्पेक्टर का बहुत ही प्रभावी भूमिका अदा की है। आजाद ने बताया कि यह एक कामेडी फिल्म है। जिसे दर्शक देखकर लोटपोट हो जाऐगे। इस फिल्म में मदन लाल आजाद के अलावा दिनेश सहगल,जयदीप कादियान ,सजय, गौरव, विधि ,निशा ,ओम डागर, नरेश, कमल शर्मा और धीरेन्द्र गुप्ता,लव कुश आदि ने भी अच्छा किरदार निभाया है। यह फिल्म यूट्यूब व मैक्स प्लेयर पर जल्द ही दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here