भागवत कथा से सभी कष्टों का होता है नाश: पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली

0
1816
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Sep 2018 : भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सभी कष्टों का नाश हो जाता है। इसलिए हमें सांसारिक चकाचौंध को छोडक़र कुछ समय अवश्य प्रभु का स्मरण करने के लिए निकालना चाहिए। वेदों में कहा गया है, जो भी व्यक्ति भागवत कथा का आयोजन करता है और जो श्रवण करता है उसके सब पाप-कष्ट दूर हो जाते हैं। बस जरूरत है तो शांतचित्त होकर एकाग्र मन से प्रभु का नाम सिमरन करने की। उक्त वक्तव्य पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-7 में श्री मानवोत्थान सभा मंदिर द्वारा आयोजित भागवद कथा के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि इस मशीनी युग में ज्यादातर देशवासी ज्यादा से ज्यादा धन कमाने की लालसा में दिन को दिन और रात को रात न समझकर सिर्फ और सिर्फ दौलत की लालसा में लगे हुए हैं। यहां ‘जननी जने तो भक्तजन’ की परिभाषा को चरितार्थ करते हुए समय-समय पर धार्मिक कार्यों में महिला, पुरूष एवं बच्चों अथवा वृद्धों में रूचि बरकरार है। यह कथा 26 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर तक चलेगी। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. मृदुलकांत शास्त्री अपने मुखारबिन्द से श्रीमद भागवत कथा का गुणगान करेंगे। दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक श्रीमद भागवद कथा का गुणगान होगा। मन्दिर कार्यकारिणी कमेटी के प्रधान महेन्द्र वत्स, गजेन्द्र बैसला कार्यकारी प्रधान, महासचिव सुमेन्द्र सिंह रावत, डी पी बांगिया, मूलचंद अग्रवाल, सुशील सहल, सुनील खन्ना, डी सी चावला, पी सी नास्वा, आर के बंसल, किरण वशिष्ठ, रोमी शर्मा, डिप्टी वत्स, अनिल अरोड़ा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप बंसल, दिनेश गुप्ता, रणबीर पहलवान एवं समस्त महिला मंडल कार्यकारिणी ने श्रीमदभागवत भक्ति ज्ञान रस में हिस्सा लेने की लोगों से अपील की। कथा के समापन अवसर पर पं. सुरेश गौतम द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here