Faridabad News, 26 Dec 2020 : प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र प्रधान द्वारा मानव उत्थान सेवा समिति के माध्यम से सेक्टर 7 में 21वी भागवत कथा का आयोजन किया गया। जोकि दिनांक 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चलेगी तत्पश्चात नए साल पर 1 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जो भी सज्जन भागवत कथा में किसी कारण से ना आ पाएउसके लिए संपूर्ण भागवत कथा का सीधा प्रसारण जेबी भजन चैनल जो कि यूट्यूब चैनल है उस पर किया जा रहा है।
भागवत कथा कराने का उद्देश्य संकट की घड़ी में देश में छाए हुए कोविड-19 के बुरे समय से निजात दिलाना है जिससे संपूर्ण प्रदेश में खुशहाली का माहौल हो और प्रभु सभी कष्टों को दूर करें समिति और सभी सदस्य गणों की प्रभु से प्रार्थना है।