महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन

0
1100
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Sep 2019 : महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजीत सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित श्री गणेश पार्क में मनाया जा रह है। मंडल द्वारा 03 सितम्बर को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया था और भजन संध्या अंजू मुंजाल जी के ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई जिनमें उनके कलाकारों ने तरह तरह के भजन, भेंट एवं भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। भजन संध्या की शुरुआत तेरे पन्नो की मुझको जरूरत नहीं भजन की प्रस्तुति शुभम एवं कोशल द्वारा दी गई। इस भव्य भजन के बाद दृष्टि ने में ता हो गई कुर्बान भजन की प्रस्तुति दी। नन्दनी ने तेरे मोटे मोटे नेन भव्य भजन की प्रस्तुति दी। प्रनव द्वारा एक लोकप्रिय देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी गीत की प्रस्तुति दी एवं सभी ने खड़े होकर प्रनव की इस प्रस्तुति के लिए तालिया बजाई एवं प्रनव की कला की खूब तारीफ की। शालू ने जब से सांवरे ने पकडा भजन की प्रस्तुति दी। जय रघुनंदन भजन की प्रस्तुती सुक्रिती , पूजा एवं विकास द्वारा दी गए। चेतन एवं सावन ने कबूल मरी बिनती होनी चाहिए भव्य भजन की प्रस्तुति दी और समा बांध दिया एवं खूब वाह वाह बन्तोरी। भजन के बाद बारी अंजू मुंजाल जी के ग्रुप द्वारा नृत्य कला का कार्यक्रम आगे बदाय। सबसे पहले देश भक्ति गीत पर नेहा, रिया, इन्द्रिशा, गारगी, सवेदना, सान्या, खुशि एवं मिताली ने एक मन मोह लने वाले नृत्य की प्रस्तुती दी एवं इन सबके नृत्य के प्रसन्न होके महाराष्ट्र मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल जी द्वारा इन सभी कलाकारों को सम्मनित भी किया गया। पावनी द्वारा काहे छेड छाड़ गने पर प्रस्तुति दी। मिताली द्वारा घर मोरे परदेसिया पर सुंदर प्रस्तुति दी। ओजस्वी द्वारा राधा नाचेगी गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। दुष्यंत द्वारा साड्डा दिल भी तू साड्डी जान भी तू गीत पर मनभावन प्रस्तुति दी। राधा केसे ने जले एवं कान्हा ना माने गीत पर मिताली, रिया , संवेदना, इन्द्रिशा, सान्या, निखिल, गारगी, ख़ुशी द्वारा मनभावन प्रस्तुति दी गई . फिर कलाकारों ने गणेश जी के गज रुपी चेहरे की काहानी एक नाट्य रुपन्त्र्ण द्वारा सभी के सामने पेश की और यही भव्य भजन संध्या का अंत हुआ . कार्यक्रम के अंत अंजू मुंजाल जी को एक तुलसी का पोधा एक श्री फल द्वारा सम्न्नानित किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र पांचाल, विलास पांचाल, चिंतामणी वेध, रवि कांत, रविंदर लोतेकर, निर्मल, सचिन उत्र्वर, रोहित पांचाल, रमा कांत, यशवंत पांचाल, सागर कुलकर्णी, गौरव, अक्षय पांचाल, सुरेंदर चोहान, लक्ष्मण पांचाल, हरेंदर, अनिल चौधरी, तेजस पांचाल , विशाल, लककी, गौरव, निखिल वर्मा, मोनू , करण शर्मा, करन तलवार एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here