फरीदाबाद, 01 सितम्बर। महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में बड़े धूम धाम से 30 अगस्त से 4 सितम्बर तक मनाया जा रहा है . मंडल द्वारा 31 अगस्त को गणपति पंडाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया . भजन संध्या की शुरुआत महेंद्र मुखेजा द्वारा “ गणेश वंदना “ प्रस्तुत करके की गई . वन्दना पांचाल द्वारा “ साईं नाथ तेरे हजारो हाथ “ साईं बाबा का लोकप्रिय भजन भक्तो ने सामने गाया एवं भजन सुनते भक्तजन अपने आप को नाचने से रोक न सके . महेंद्र मुखेजा द्वारा चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन की प्रस्तुति दी . अनीता ताठे द्वारा “ भजन – मन लागो रे लागो गुरू भजनी” मराठी भजन की सुंदर प्रस्तुति दी गई . सुरेखा भारद्वाज द्वारा “ शंकरा ला आवड बेलानच्या पाना ची “ मराठी लोकप्रिय भजन की प्रस्तुति दी . उन्होंने नृत्य स्पेशल “ राधा धुंध रही किसी ने मेरा श्याम देखा “ गीत से सभी भक्त जनों को अपने साथ भजन पर नचाया भी , साथ साथ मण्डली ने विभिन्न तरह के भजन से भजन संध्या में समा बांध दिया एवं खूब तालियाँ बटोरी . मंडल द्वारा 1 सितम्बर को मंडल द्वारा सांय 8 बजे सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा . 2 सितम्बर प्रातः 10 बजे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं सांय 4 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा . 3 सितम्बर को सांय 4 बजे सत्यनारायण महापूजा एवं रात्री 7 बजे भण्डारे का आयोजन किया जायेगा . 4 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से गणपति प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी . भजन संध्या में मंडल के राजेन्द्र पांचाल , विलास पांचाल , यशवंत पांचाल , चिंतामणि , रविन्द्र पांचाल , प्रवीन राठोड , विश्वास ताठे , रोहित , तेजस , अनिल , निखिल , अक्षय , रमाकांत , विनय पांचाल , यशवंत पांचाल एवं मंडल के सभी संदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे .