विश्वकर्मा दिवस व गोवर्धन पूजन पर स्लम बस्ती में किया भंडारे का आयोजन

0
904
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Nov 2020 : आज  फरीदाबाद के सेक्टर तीन में विश्वकर्मा दिवस व गोवर्धन पर्व के उपलक्ष में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की हरियाणा उपाध्यक्ष उषा रानी जी, कला एवं संस्कृति विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक जी व बल्लभगढ़ अध्यक्ष शीतल अरोड़ा जी ने संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी के निर्देशन में विश्वकर्मा दिवस व गोवर्धन पर्व पर स्लम बस्ती में कढ़ी चावल के प्रसाद का वितरण किया। इस आयोजन में सेक्टर 3 के चोंकि इंचार्ज श्री याशीन खान जी मुख्य अतिथि रहे व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। अम्बिका शर्मा जी व टीम ने सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत व सम्मान किया याशीन खान जी ने अपने कर कमलों से भंडारे में सेवा देने वाले युवा साथियो का मानव सेवा सम्मान के सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया

अम्बिका शर्मा जी व एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट जी का कहना है कि हमारा संगठन समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों में खाने की मदद हो सके। उषा रानी व कुलदीप कौशिक ने कहा कि त्योहारों पर लोग फालतू का खर्चा करते रहते है जबकि हमें अपने खर्च का कुछ हिस्सा स्लम लोगो की जरूरतों पर भी खर्च करना चाहिए ताकि हर त्योहार ओर उनके घर भी खुशियां आये और खाने को अच्छा खाना उपलब्ध मिल सके। अम्बिका शर्मा, महेंद्र वशिष्ट, उषा रानी, शीतल अरोड़ा, कुलदीप कौशिक, कुमार गौरव, प्रेम कुमार, राजिंदर कुमार, संदीप कुमार, पुनीत कुमार, नीलम कलसी, पूनम तलवार, सुष्मिता भौमिक आदि ने भंडारे में अपनी सेवा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here