भारत अरोड़ा ने पंजप्यारों का फूल मालाओं व पटके पहनाकर किया स्वागत

0
884
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Nov 2019 : श्री गुरू नानकदेव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर फरीदाबाद के पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा केे सुपुत्र भारत अशोक अरोड़ा युवा नेता बडख़ल विधान सभा क्षेत्र 87 ने एनएच 1, स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा द्वारा निकाले जा रहे नगर कीर्तन में पंजप्यारों का फूल मालाओं व पटके पहनाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। भारत अरोड़ा ने प्रदेश वासियों को नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि श्री नानकदेव के बताए रास्तों पर चलकर ही देश व समाज का भला हो सकता है श्री नानकदेव जी ने सदा ही लोक उत्थान के लिए कार्य किया और समाज को नई दिशा दिखाने में अहम भूिमका निभाई। इस मौके पर श्री अरोड़ा के साथ उनके छोटा भाई हरीश अरोड़ा व उनकी युवा टीम भी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here