February 21, 2025

बड़खल विधानसभा 87 क्षेत्र से भारत अशोक अरोड़ा ने किया टिकट के लिए आवेदन

0
WhatsApp Image 2024-07-29 at 4.30.12 PM
Spread the love

फरीदाबाद। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है और अलग-2 पार्टियों ने हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों से लडऩे के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से आवेदन मांगे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा 87 क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ता एवं पंजाबी समुदाय से सम्बंध रखने वाले पूर्व महापौर स्व. श्री अशोक अरोड़ा जी के सुपुत्र भारत अरोड़ा ने चंडीगढ़ जाकर अपना आवेदन जमा कराया। उन्होंने कहा कि वह पूरी सूझ-बूझ और विचार विमर्श के बाद बडख़ल विधानसभा 87 की सीट से आवेदन कर रहे हैं। टिकट मांगना सभी का संवैधानिक अधिकार है भारत अशोक अरोड़ा ने कहा कि उनके पिता राजनीति के पुरोधा रहे हैं और फरीदाबाद से महापौर भी रहे हैं। राजनीतिक विरासत एवं पार्टी के प्रति उनके परिवार की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उनको टिकट मिलनी चाहिए। वैसे भी फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय की अनदेखी नहीं की जा सकती। फरीदाबाद की एनआईटी 1, 2, 3, 4 एवं 5 व बड़खल विधानसभा 87 के अलग-अलग क्षेत्र में लगभग हर जगह पंजाबी समुदाय के लोगों का निवास एवं व्यवसाय भी है क्योंकि बड़खल विधानसभा 87 पंजाबी बाहूल्य क्षेत्र है, लेकिन इस क्षेत्र को एनआईटी एवं बडख़ल में बांटकर पंजाबियों को बांटने काम किया गया है। पंजाबी बिरादरी शहर के विकास, उद्योग एवं राजनीति परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से पंजाबी समुदाय की लगातार अनदेखी की जा रही है। इसको लेकर पंजाबी समाज 18 अगस्त को करनाल में पंजाबी सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें पंजाबी समाज की राजनीतिक क्षेत्र में अनदेखी सहित पंजाबी समुदाय के हितों के अनेक मुद्दों को उठाया जाएगा। भारत अशोक अरोड़ा ने अधिक से अधिक पंजाबी समुदाय के लोगों से इस सम्मेलन में भाग लेने की अपील भी की है और युवाओं विशेषकर महिलाओं से आगे आकर राजनीति में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया, ताकि पंजाबी समाज के हितों की लड़ाई को मजबूत किया जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *