Faridabad News, 31 Jan 2022 : आपको बता दें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल इन दिनों उत्तराखंड राज्य मे भाजपा के प्रचार प्रसार मे अपनी टीम के साथ जुटे हुए है और् स्थानीय लोगों को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीताकर दोबारा से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील् कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर मे हरियाणा के संगठन महामंत्री श्री रविन्द्र राजू ने हरियाणा से ऊधम सिंह नगर जिले मे आये सभी प्रवासी प्रभारी व सह प्रभारी की बैठक ली ओर उत्तराखंड मे दोबारा कमल खिलाने को लेकर अहम विषयों पर चर्चा की । इस बैठक मे उनके साथ उत्तराखंड प्रदेश प्रवासी प्रभारी संदीप जोशी, ऊधम सिंह नगर जिले के प्रवासी प्रभारी ओर हरियाणा सरकार मे पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे विपुल गोयल व सह-प्रभारी भारत भूषण जुयाल ने बैठक मे शिरकत की। इस बैठक मे विधानसभाओ के प्रवासी प्रभारी श्री महीपाल ढाङा, नरेश कौशिक, तेजपाल तंवर, संजय सिंह, मनीष राघव, सुंदर चौधरी व अन्य प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक के शुरु मे हरियाणा के संगठन मंत्री रविन्द्र राजू ने विधानसभाओं मे प्रवासी प्रभारियों के कामों की समीक्षा की व चुनाव की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया व जरूरी दिशानिर्देश दिए।
आपको बता दें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल पार्टी द्वारा दी जाने वाली सभी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह कर रहे हैं । इससे पहले भी पार्टी हाईकमान द्वारा पूर्व मंत्री विपुल गोयल की ड्यूटी चुनाव प्रसार के लिए असम व अन्य राज्यों मे लगा चुकी हैं ओर अब भी उत्तराखंड की 16 विधानसभों मे विपुल गोयल की जिम्मेदारी पार्टी हित मे प्रचार- प्रसार मे लगाई गयी हैं । पूर्व मंत्री के साथ उनकी टीम के तौर पर फरीदाबाद नगर निगम से वार्ड 28 के पार्षद नरेश नंबरदार, जिला पार्षद पति सुरजीत अधाना, मनीष राघव व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राज कुमार व अन्य कार्यकर्ता भी उत्तराखंड की जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे वोट डालने की अपील घर घर जाकर कर रहे हैं ।
पूर्व उद्योग मंत्री ने बताया की उत्तराखंड की जनता दोबारा कमल का बटन दबाकर पुनः भाजपा की सरकार बनाएगी । स्थानीय लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यो व नीतियों से बेहद खुश हैं ओर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यो की जमकर तारीफ कर रहे हैं । विपुल गोयल ने बताया की जनता का भरपुर प्यार ओर समर्थन मिल रहा है।