Faridabad : आज पूरे देश मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को भारतीय जनता पार्टी एक पर्व की तरह हरेक बूथ पर मना रही है। आज इसी कड़ी मे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 86 मे साई धाम के अंदर भव्य कार्यक्रम आयोजित करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को मनाया ओर विधानसभा के सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ् बैठकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात् के विचार सुने। इस मोके पर पार्षद नरेश नंबरदार, राज कुमार राज ओर पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कार्यक्रम मे मंच का संचालन् किया।
इससे पहले पूर्व मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के सामने पुष्प अपर्ण व दीप प्रज्वलित करने के साथ साथ मंदिर के प्रांगण मे पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी ओर पूर्व मंत्री के कार्यक्रम मे पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने फूल मालाओ ओर बुढ़ेना गांव की सरदारी के साथ साथ नेहरपार भारत कॉलोनी ओर युवा मोर्चा की टीम के लोगो ने अपने पूर्व मंत्री को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने मन की बात कार्यक्रम की समाप्ति पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर वोकल फॉर लोकल के साथ् त्योहार मनाएंगे ओर हर उस गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेंगे जो हाथ की कारीगरी से अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के संकल्प का हिस्सा बनकर वो भी 11 टीबी मरीजों को अडॉप्ट कर रहे है ओर जब् तक वो टीबी मरीज ठीक नही होंगे तब तक उनकी बीमारी का सारा खर्च विपुल गोयल स्वयं वहन करेगा क्योंकि सेवा के लिए सता का पद होना जरूरी नही है । पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने आगे कहा की आने वाले 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक् चलने वाले सेवा पखवाड़े की कड़ी में ही आज वार्ड नंबर 28 के निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार के साथ मिलकर वार्ड के लिए एक ट्रेक्टर ओर सीवर सफाई के लिए जेटिंग मशीन को क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए जनता को सुपुर्द किया ओर लक्ष्य लिया है की आने वाले दो महीनो मे सीवर की समस्या को काफी हद तक ख़त्म कर दीया जायेगा।
इस अवसर् पर पूर्व मंत्री ने कहा की पंडित दीनदयाल का जन्मदिवस पुरी भारतीय जनता पार्टी हर वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में देश के कोने कोने मे हर बूथ पर मनाने का काम कर रही है क्योंकि दीनदयाल उपाध्याय ना सीर्फ भारतीय जनसंघ के नेता और भारतीय राजनीतिक एवं आर्थिक चिंतन को वैचारिक दिशा देने वाले पुरोधा थे बल्कि वे उस परंपरा के वाहक थे जो भारत के पुनर्निर्माण की बात करते थे ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपनी पूरी जिन्दगी समाज के लोगों को ही समर्पित कर दी और् वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत का निर्माण चाहते थे ।
पूर्व मंत्री ने कहा की उन्हे कहते हुए गर्व है की आज देश का नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत हाथोंं में है ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना जो आखिरी पक्ति मे खड़े लोगो को भी सरकार की सेवा से लाभान्वित करने का प्रण था वो प्रण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी साकार करने मे लगे हुए हैं क्योंकि मजबूत राष्ट्र का निर्माण उसके नागरिकों ओर दृढ संकल्प के साथ जन कल्याण की विचारधाराओं से ही हो सकता है।
आज इसी कड़ी मे आज स्थानीय बूथ के पांच व्यक्तियों ने जिनमे तीन महिलाये ओर दो पुरुषो ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भी लिखकर् पोस्ट किया ।
इस मोके पर साई धाम मंदिर के कार्यपालक ओर वरिष्ठ समाज सेवक मोती लाल गुप्ता, प्रवीण चौधरी, पंडित मुकेश शास्त्री, राज कुमार राज, जवाहर बंसल, वासुदेव अरोड़ा, वाई पी भल्ला, दादा सुरेंद्र बबली, चाचा भरता, रंजीत भाटी, हेम चंदीला, जितेंद्र चौधरी उर्फ़ जीते, जसवंत पंवार, पुनिता झा, राजेश तंवर, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, किरपाल सिंह, किशन नागर, जगत नागर, धर्मवीर प्रधान, बाबू लाल, हर प्रसाद गौर, किरण पाल चौधरी, राजेश गर्ग, अरुमौय, मनीष राघव, सुबोध ग्रोवर, शैलेन्दर मिश्रा, नेत्रपाल चौधरी, राजेश गर्ग, दीपक भुक्क्ल, मदन प्रधान, अर्चना गांधी, रेनू मालिक्, मंजू प्रधान व सेकड़ो लोग उपस्थित थे।