फरीदाबाद : फरीदाबाद क्रिकेट लीग पहला क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट का मैच भार्गवा इंटरप्राइजेज और केसरी मर्वेलस के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 20 – 20 ओवर का था और यह मैच भार्गवा इंटरप्राइजेज ने केसरी मर्वेलस को 5 विकेट से हराया । केसरी मर्वेलस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । केसरी मर्वेलस टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 148 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अभी भड़ाना ने 42 रन, गौरव ने 26 रन, राहुल भड़ाना ने 22 रन, हितेश भड़ाना ने 21 रन बनाए | भार्गवा इंटरप्राइजेज की और से गेंदबाजी करते हुए राजेश बघेल ने 3 विकेट, अमन और गुलशन व् दिलीप ने 2 -2 विकेट , संजीव शर्मा ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भार्गवा इंटरप्राइजेज ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए खेमचंद शर्मा ने 62 रन, आज़म खान ने 50 रन, परवीन ने 10 रन बनाए। केसरी मर्वेलस टीम की और से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 2 विकेट, अभी और राहुल व् श्रीवास्तव ने 1 -1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश बघेल को दिया गया (भार्गवा इंटरप्राइजेज से )