डबुआ कॉलोनी स्थित भोजपुरी रोड होगा डबल

0
1005
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Sep 2019 : आपको बता दें की वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाली भोजपुरी रोड जो कि फागना चौक से स्टार्ट हो कर भोजपुरी चौक तक जाती है यह वार्ड 8,10 के लोगों का एक मुख्य मार्ग है डेली यहाँ से हज़ारों लोग आते जाते है जिसे कि कई बार जाम लग जाता है आज उसी संदर्भ इस रोड फ़ोर लेन किया जा रहा है इस पूरे रोड आरएमसी का बनाया जाएगा जिसमें बीच में डिवाइडर लगाया जा रहा है और डिवाइडर पर पोल एल॰ई॰डी॰ लाइट लगायी जानी है जिसका कार्य आज शुभारंभ कर दिया गया है यह सभी कार्य वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत कराये जा रहे हैं। इस उद्घाटन के समय वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एनआईटी 86 विधायक नगेंद्र भड़ाना ने बताया की यह सभी काम माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए फंड से हो रहा है। जिसे हम केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल जी के सहयोग से विकास कार्यों के लिए ला रहे हैं।।

इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड नंबर 9 पार्षद – महेंद्र सरपंच, वार्ड नंबर 10 पार्षद – मनवीर भड़ाना, वार्ड नंबर 8 9 10 – एसडीओ विनोद गुप्ता, वार्ड नंबर 8 JE – राहुल तेवतिया, पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, विरेंदर फागना, रवीन्द्र फागना, अजय अत्रि,मुकेश त्यागी, श्याम बिहारी, महेश, रमेश, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, सीताराम, विशु लाल, लीलाराम, लियाकत अली, नन्हे लाल, काले राम, उदय भान, करण सिंह, राजेंद्र, परमजीत सिंह, आशु, जगत सिंह, तेज सिंह, रामकिशोर, लख्मीचंद, व अन्य लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here