Faridabad News, 24 Sep 2019 : परम पूजनीय सुधांशु महाराज के पावन सानिध्य में होने वाले चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग स्थल पर प्रधान राजकुमार अरोड़ा उपप्रधान हरदयाल भाटिया, बीके सिंह, जेपी अग्रवाल, महामंत्री पीडी आहूजा व कार्यकारी सदस्य रविन्द्र शर्मा, दीपक, सुरेन्द्र सिंह, जेपी गुप्ता, प्रभुदयाल पहूजा, सिद्वार्थ प्रसाद गांधी,अजय कुमार डुडेजा तथा सतपाल ने पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि आगामी 26 सिंतबर से 29 सितंबर 2019 तक परम पूजनीय सुधांशु महाराज अपने ओजस्वी प्रवचनों की वर्षो अपने भक्तों पर करेगें। उन्होनें बताया कि शनिवार 28 सितंबर को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक ध्यान साधना व 29 सितंबर को प्रात: 8 से 10 बजे तक ध्यान साधना और प्रात: 11 बजे मंत्र दीक्षा का विशेष कार्यक्रम होगा।
राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि 25 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर 3 बजे सेक्टर-15 गीता मंदिर से सत्संग स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होनें कहा कि भक्ति सत्संग में सपिरवार व ईष्ट मित्रों सहित पधार कर भक्ति लाभ प्राप्त करें।