जिले के लिये बनायी जायेगी द्विवार्षिक जल प्रबंधन योजना: डीसी जितेंद्र यादव

0
752
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 14 जनवरी 2022 : डीसी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता व अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी राजीव कुमार बत्रा ने बताया कि योजना 25 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी ओर 8 डबल्यूएसपी बनाये गये थे एवं 23 पर कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गिरते भूजल स्तर का ग्राम पंचायत स्तर पर स्थाई प्रबंधन करना हैं। अटल भूजल योजना केंद्र सरकार और विश्व बैंक द्वारा समर्थित एक सहभागी भूजल प्रबंधन योजना हैं। इस योजना में जिला के दो विकास खंड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ को चुना गया हैं। 71 ग्राम पंचायतों में अटल भूजल योजना के अंतर्गत गिरते जलस्तर पर कार्य किया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत सभी 71 ग्राम पंचायतों का दैनिक जल खपत और गांव के लिए जल सुरक्षा योजना बनाई जाएगी।

डीसी जितेंद्र यादव ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त आईएएस केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की दो वार्षिक जल सरक्षण योजना बनाने में सहयोग करे जिसमें सभी पंचायतो को सामिल किया जाएगा। वह जिला कार्यान्वयन भागीदार टीम के सभी सदस्यों से समन्वय करें। सभी विभागों में ब्लाक और ग्राम स्तर पर कार्य कर रही समिति से जुड़ कर जल सुरक्षा योजना पर कार्य करें। अटल भूजल योजना के अंतर्गत फसल विविधिकरण पर कार्य किया जाएगा जो गिरते भूजल स्तर को रोकने में एक महत्वपूर्ण बिदु का काम करेगा।

बैठक में अमित कंबोज, कार्यकारी अभियंता, डीएचबीयूएन, फरीदाबाद; रमेश कुमार, डीएचओ, फरीदाबाद; डॉ. अमनजीत, वी.एस., पशुपालन विभाग, फरीदाबाद; जगदीश गोयल, अधीक्षक जिला परिषद, एडीसी कार्यालय; मो. असलम, एसडीओ, पीएचईडी, फरीदाबाद; संगीता मल्होत्रा, टीए कार्यालय कृषि विभाग, फरीदाबाद; रविकांत यादव, एसडीओ मीकाडा फरीदाबाद, रमेश कु. मिश्रा, रेंज वन अधिकारी, कार्यालय डीएफडी, फरीदाबाद; हरिंदर सिंह, एसडीओ (पीआर), फरीदाबाद; जितेंद्र बेरवाल, एसडीओ, वाईडब्ल्यूएस सर्कल, आई एंड डब्ल्यूआरडी फरीदाबाद; आतिश एक्का, आईईसी विशेषज्ञ अटल भुजल योजना। प्रमोद कुशवाहा, भूजल विशेषज्ञ, अटल भुजल योजना व डी॰आई॰पी॰ टीम से डॉ अरुणांगशु मुखर्जी, डीआईपी प्रभारी, एमआरआईआईआरएस। सुश्री स्नेहा राय, डीआईपी समन्वयक, एमआरआईआईआरएस उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here