तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

0
1268
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर भाजपा सरकार पर तिगांव क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्ण उपेक्षा बरते जाने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल में इस क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो गई है और इसके जिम्मेदार इस जिले के कर्णधार भाजपा नेता है क्योंकि उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र के विकास की बात को प्रमुखता से नहीं रखा। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो इन नेताओं को तिगांव के विकास की याद आ रही है। क्षेत्र की जनता इनके समक्ष सवाल उठा रही है कि सरकार को 4 वर्ष बीत गए, तब ये सत्ताधारी नेता कहां सोए हुए थे। विधायक नागर ने कहा कि वह लगातार चार वर्ष से तिगांव क्षेत्र के विकास की बात को सड़क से लेकर विधानसभा तक जोरशोर से उठाते रहे है, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री यहां केवल तिगांव के विकास की बात कह सिर्फ झूठे जुमले जनता के सामने फेंकते रहे है। इस बात का प्रमाण अभी हाल ही में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में स्वयं मंत्री जी ने अधिकारियों के समक्ष स्वयं माना है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप विकास कार्य नहीं हुए। उन्होंने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि तिगांव के साथ हो रहे भेदभाव को वह अब सहन नहीं करेंगे और इसके विरोध मेें जल्द एक बड़ा जनांदोलन किया जाएगा और आगामी चुनावों में झूठे सब्जबाग दिखाने वाले भाजपा नेताओं को तिगांव की जनता करारा जवाब देगी। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल’ कार्यक्रम के तहत गांव कांवरा के बारातघर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ललित नागर को युवा बिग्रेड द्वारा ग्राम कांवरा की सीमा से बड़े जलूस की शक्ल में सभास्थल तक लाया गया, जहां इलाके की छत्तीस बिरादरी की ओर से उनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव की अधिकांश गलियां कच्ची है, जिसके चलते बरसात में जलनिकासी न होने के कारण यहां पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानियां पेश आती है इसलिए इन गलियों को पक्का करवाया जाए वहीं गांवों में स्ट्रीट लाईटें नहीं है, जिसके चलते रात को गलियों में अंधेरा पसरा रहता है इसलिए यहां गलियों में स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाए। इसके अतिरिक्त गांव के सरकारी स्कूल के कमरे जर्जर हालत में है, उनकी मरम्मत करवाई जाए। इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है, यहां सफाई कर्मचारी आते नहीं है, इसलिए यहां सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए वहीं गांव में सरकारी पानी की टंकी का ट्यूबवैल खराब है, जिसके चलते यहां पानी की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है इसलिए यहां ट्यूबवैल ठीक करवाया जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दर्ज किए मुकदमेें का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दरअसल भाजपाईयों को स्वप्र में भी भूपेंद्र हुड्डा ही नजर आते है इसलिए जनता की आवाज को दबाने व बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की तपिश को दबाने के लिए श्री हुड्डा पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आवाज न दबेगी ना झुकेगी और उनका रथ प्रदेश में दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव चलाए जा रहे उनके इस अभियान में जिस प्रकार लोगों का भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि भाजपा प्रदेश में अब चंद दिनों की मेहमान है तथा प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी, तभी सही मायनों में तिगांव विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होगा। इस अवसर पर सत्यदेव सरपंच, कृष्ण कुमार सरपंच, पं. दयानन्द, पं.अमृतलाल, पं. हरिदत्त, रमेश नम्बरदार, पं.चन्द्रबान, पं. विष्णदत्त मास्टर, बाबूलाल, पं. धर्मपाल, श्रीराम जाटव, महाबीर बाल्मीकि, जगदीश जाटव, टेकचंद जाटव, मनोज कुमार जाटव, ललित शर्मा, सरूपा नागर, हरिचंद नागर, महेंदर खारी, धर्म सिंह, पूर्ण नागर, कमल चंदीला, बाबूलाल रवि, जोगेंद्र पायला, अजीज खान, धीरसिंह नागर, बिक्रम नागर, तेजपाल, प्रकाश सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here