Faridabad News, 09 Jan 2019 : नगर निगम फरीदाबाद में पार्षद मनोनित करने पर बिजेन्द्र शर्मा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सेक्टर-28 स्थित केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें केन्द्रीय राज्यमंत्री की अनुपस्थिति में वरिष्ठ उपमहापैर देवेन्द्र चौधरी को बुके भेंट कर आभार जताया। इस मौके पर पार्षद अजय बैंसला, पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल, पार्षद सुभाष आहूजा, महेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने बिजेन्द्र शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी और आर्शीवाद दिया। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज हमारे लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने पार्टी के तीन निष्ठावान कार्यकताओं को फरीदाबाद नगर निगम सदन में पार्षद मनोनित करके भेजा है उसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का,भाजपा नेतृत्व का और केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का आभार प्रकट करता हूं क्योकि इससे सदन में हमारी ताकत और बढ़ी है। उन्होनें कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए तीन मनोनित पार्षद जिसमें सोम मल्होत्रा,बिजेन्द्र शर्मा और दिनेश भाटिया के रूप में मिले है। में इन्हें भी बधाई देता हूं,समस्त क्षेत्रवासियों को भी बधाई देता हूं। में उम्मीद करता हूूं कि तीनों साथी आने वाले समय में हमारा सहयोग करेगें और समस्याओं का निदान करने के लिए भी प्रयास करेगें। उन्होनें कहा कि आज बिजेन्द्र शर्मा जी हमारे साथ विशेष तौर पर मौजूद है। एक युवा साथी को जो आज सरकार ने तोहफा दिया है और जो जिम्मेवारी इन्हें दी है,में उम्मीद करता हूं कि वो इसे बखूबी निभाएंगें और पार्टी को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करते रहेगें। उन्होनें कहा कि भाई बिजेन्द्र शर्मा एक मेहनती कार्यकर्ता है,यह पार्टी के कार्यक्रमों में और पार्टी की सेवा के लिए दिलोजान से लगे थे। आज पार्टी ने जिस तरह बिजेन्द्र शर्मा में आस्था जताई है उससे मुझे आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि संपूर्ण तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज पार्टी को ऐक ऐसा निष्ठावान कार्यकर्ता मिला है जो निरंतर काम कर रहा था उसे ईनाम मिला है ऐसे में तिगांव विधानसभा के अन्य कार्यकताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। इस अवसर पर बिजेन्द्र शर्मा ने कहा कि वे अपनी इस नियुक्ति पर, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र,केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का दिल की गइराईयों धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं जिन्होनें इतने छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ा पद देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होनें कहा के वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखेगें और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सदन में बैठकर लोगों की सेवा करेगें। इस अवसर पर महेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा, चिम्मन शर्मा, एल.आर शर्मा, धर्मपाल, बलराज, बिष्ट, थानसिंह, धर्मबीर, निरंजन, राजन, संजय, अभिषेक, गोविन्द व मंगल साहनी सहित कई लोग मौजूद थे।