40 प्रतिशत अनुदान पर लगाए बायोगैस प्लांट : अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता

0
592
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 10 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी अपराजिता ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान बायोगैस को बढावा देने के लिए संस्थागत बायोगैस प्लांट योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बायोगैस प्लांट की लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ पोल्ट्री फार्म तथा व्यावसायिक, खुद की डेयरी व गौशाला लाभ उठा सकते है।

एडीसी अपराजिता ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए 20 सितंबर 2022 तक आवेदन करें। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत 25 क्यूबिक बायोगैस प्लांट पर अधिकतम 1 लाख 27 हजार 200 रुपये की धनराशि का अनुदान, 35 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 2 लाख 2 हजार रुपये की धनराशि का अनुदान, 45 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 2 लाख 38 हजार 800 रुपये की धनराशि का अनुदान, 60 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 3 लाख 2 हजार 400 रुपये की धनराशि का अनुदान, 80 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 3 लाख 95 हजार 600 रुपये के धनराशि के लगभग अनुदान दिया जाएगा।

एडीसी ने बताया कि लाभार्थी इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए स्थानीय अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते है तथा अपना आवेदन भी इस कार्यालय में 20 सितंबर तक जमा करवा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here